Virendra Tomar Arrest News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। करीब 6 महीने से फरार चल रहे कुख्यात आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी (Virendra Tomar) को पुलिस ने आखिरकार ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र तोमर पर तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रों में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों की अवैध वसूली जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। Virendra Tomar Arrest News
कैसे पकड़ा गया कुख्यात आरोपी?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र तोमर लंबे समय से फरार था। रायपुर पुलिस को कई बार उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, लेकिन हर बार वह पुलिस की घेराबंदी से भाग निकलने में सफल हो जाता था।
इस बार रायपुर पुलिस ने ग्वालियर और दिल्ली पुलिस की मदद से विशेष टीम बनाई। टीम ने ग्वालियर में तोमर के किराए के मकान का पता लगाकर घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी बेहद सतर्क था, लेकिन पुलिस की रणनीति के आगे वह बच नहीं सका।
अवैध वसूली और संपत्ति का खुलासा Virendra Tomar Arrest News
जांच में यह भी सामने आया है कि वीरेंद्र तोमर ने “विस्टों फाइनेंस (Wiston Finance)” नाम से एक गैरकानूनी नेटवर्क चलाया हुआ था। इसके जरिए उसने रायपुर और आसपास के इलाकों में करोड़ों रुपये की उगाही की थी। पुलिस को छानबीन में बैंक ट्रांजैक्शन और हिसाब-किताब के कई पुख्ता सबूत मिले हैं। इसके अलावा उसके पास अवैध हथियारों की बरामदगी का भी उल्लेख किया गया है।
रायपुर लाकर निकाला गया जुलूस
गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस टीम आरोपी को शहर लेकर आई। यहां पुलिस ने उसे भाठागांव क्षेत्र में जनता के सामने जुलूस के रूप में घुमाया। जुलूस के दौरान वीरेंद्र तोमर अचानक लंगड़ाते हुए गिर पड़ा और बेहोश होने का नाटक करने लगा। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पत्नी ने किया हंगामा, मौके पर भारी भीड़
जुलूस के दौरान आरोपी की पत्नी भी मौके पर मौजूद थी। पति की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई को देखकर उसने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला के विरोध करने से कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण बन गई, लेकिन पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया। वीरेंद्र को संभालकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ कई थानों में आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। टीम अब उसके नेटवर्क, सहयोगियों और फाइनेंस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि “यह गिरफ्तारी रायपुर की हाल के महीनों की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।”
वीडियो वायरल
गिरफ्तारी और जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तभी वह अचानक जमीन पर गिर गया और बेहोश होने का अभिनय करने लगा। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन है वीरेंद्र तोमर? (Who is Virendra Tomar)
- नाम: वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी
- पेशा: कथित तौर पर फाइनेंस वसूली रैकेट चलाता था
- इलाका: रायपुर (छत्तीसगढ़)
- अपराध: अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, धोखाधड़ी
- स्थिति: 6 महीने से फरार, अब ग्वालियर से गिरफ्तार
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि कानून के शिकंजे से अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हों, बच नहीं सकते। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा है कि “अब उसके पूरे नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।”
Virendra Tomar Arrest News: 6 महीने से फरार अपराधी वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा, पत्नी ने किया हंगामा – देखें वीडियो


