CG News बिलासपुर। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने निलंबित कर दिया है।

शिक्षक का स्कूल में शराब के नशे में पहुंचने का वीडियो वायरल होने और TheBharatExpress.com पर यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया। वायरल वीडियो ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच द्वारा साझा किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के पत्र के अनुसार, हितेंद्र तिवारी का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है और इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा गया है। इसी आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी, बिलासपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
CG News : शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित, The Bharat Express की खबर के बाद शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई


