CG News / कोरबा, 13 नवंबर 2025 — रात के सन्नाटे में बालको थाना अंतर्गत ग्राम तराईडांड में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां नकाबपोश और हथियारबंद लगभग 20 युवकों ने किसान शत्रुध्न दास के घर पर धावा बोलकर परिवार के 11 सदस्यों को रस्सी से बांधकर बंधक बना दिया और उनके मुंह में कागज़ ठूंस कर किसी तरह आवाज़ न निकल पाए यह सुनिश्चित किया; इसके बाद बदमाशों ने आलमारी की चाबी माँगकर उसमें रखे लगभग ₹1.80 लाख नकद एवं करीब ₹5 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर आराम से फरार हो गए। CG News
पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे शत्रुध्न को घर में किसी की आहट सुनाई दी तो दरवाज़ा खोलते ही वे नकाबपोशों की नोक पर आ गए; हमले के दौरान बदमाशों ने तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत सभी पर चाकू तथा कट्टे रखकर धमकी दी और यदि पुलिस को सूचित किया तो जान से मारने की चेतावनी भी दी। भागते समय बदमाश किसी वाहन में नहीं दिखाई दिए और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके चले गए, जिसके बाद परिवार द्वारा किसी तरह मुक्त होकर बालको थाना को सूचित किया गया। CG News
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने घटनास्थल का मुआयना कर रिश्वत व परिचितों से पूछताछ सहित साइबर सेल के साथ संयुक्त जांच शुरू करने की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह वारदात लक्षित थी — यानी डकैतों के पास परिवार के पास बड़ी नकदी होने की पूर्व सूचना थी या यह बाहरी गिरोह की सांठगांठ थी। CG News
ASLO REAd- UPSC Mains Result 2025 LINK: अब इंटरव्यू राउंड के लिए करें तैयारी
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने, पड़ोसियों व संभावित दृष्टदर्शियों से जवाब तलब करने तथा क्षेत्र में तलाशी तेज करने के निर्देश दे दिए हैं। इस भयानक घटना ने इलाके में भय और चिंता पैदा कर दी है; पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जो कोई भी संदिग्ध जानकारी, वाहन या व्यक्ति के बारे में बता सके, तुरंत थाना बालको को सूचित करें ताकि आरोपियों का शीघ्र पकड़ संभव हो। CG News
CG News-बड़ी खबर: किसान परिवार को बंधक बनाकर डकैती — नकाबपोश हथियारबंदों ने ₹1.80 लाख नकद व लाखों के जेवरात लूटे


