SIR Form Last Date आज, रात 11:59 बजे तक जमा होंगे फॉर्म
SIR Form Last Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। चुनाव आयोग के अनुसार आज रात 11:59 बजे के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा।
27 से 33 लाख तक वोटरों के नाम कटने की आशंका
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं। इनमें वे मतदाता शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो दूसरे राज्य में शिफ्ट हो गए हैं या फिर अपने पते पर उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा करीब 1200 ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने दस्तावेज देने से इनकार कर दिया, जिनके नाम कटने की संभावना है। आयोग का अनुमान है कि फाइनल सूची में 27 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम हट सकते हैं, जबकि दस्तावेजों के अभाव में यह संख्या 33 लाख तक पहुंच सकती है।
दस्तावेज नहीं देने वालों पर आयोग की सख्ती
SIR की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद बीएलओ द्वारा जमा फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी। करीब 6 लाख ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने फॉर्म तो जमा किया है, लेकिन 2003 की SIR सूची में उनका या उनके परिवार का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। चुनाव आयोग की नजर में ये मतदाता संदिग्ध श्रेणी में आते हैं। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उनका नाम भी काटा जा सकता है।
23 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल, 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति
चुनाव आयोग 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या नाम-पते में त्रुटि है, तो वह 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे ड्राफ्ट सूची जारी होते ही अपना नाम जरूर जांचें और समय रहते जरूरी सुधार कराएं।

SIR Form Last Date आज, रात 11:59 बजे तक जमा होंगे फॉर्म









