ब्रेकिंग न्यूज़अपराधराज्य

CG POLICE TRANSFER: 4 निरीक्षक और 2 उप निरीक्षक के तबादले…

CG POLICE TRANSFER : बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की शाम को 4 निरीक्षक के साथ ही 2 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमें बकावंड थाना प्रभारी को भानपुरी की कमान तो वहीं रक्षित केंद्र में पदस्थ शिवानंद को नगरनार की कमान सौंपी गई है।

ALSO READ- CG ACCIDENT BREAKING: तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, ऑन द स्पॉट युवक की मौत, दूसरा गंभीर

बता दें कि तीन दिन पहले 20 निरीक्षक के साथ ही 32 उप निरीक्षक, 25 सहायक उप निरीक्षक का स्थानान्तरण आदेश रायपुर पुलिस विभाग से निकाला गया था। जिसमें भानपुरी थाना में पदस्थ निरीक्षक किशोर केवट को बिलासपुर तो वहीं नगरनार में पदस्थ निरीक्षक विजय चेलम को रायगढ़ भेजा गया। इस लिस्ट के आने के बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के द्वारा बुधवार को एक लिस्ट और जारी की गई।

ALSO READ- रायपुर की AIR HOSTESS का मुंबई में हत्या: फ्लैट में लाश मिली, बहन और ब्वॉयफ्रेंड 8 दिन पहले चले गए थे गांव; सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

जिसमें बकावंड थाना प्रभारी चंद्र शेखर श्रीवास को भानपुरी, निरीक्षक दिनेश यादव को कैंप नानगुर से थाना प्रभारी बकावंड, निरीक्षक शिवानंद सिंह को रक्षित केंद्र जगदलपुर से नगरनार, निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना प्रभारी करपावंड, उप निरीक्षक रत्नेश सेठिया को थाना प्रभारी करपावंड से थाना नगरनार व उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना दरभा भेजा गया है।

ALSO READ- छत्तीसगढ़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी !.. 36 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम, मंत्री चौबे का बड़ा बयान

 4 Inspectors And 2 Sub-Inspectors Transferred
4 Inspectors And 2 Sub-Inspectors Transferred

CG POLICE TRANSFER: 4 निरीक्षक और 2 उप निरीक्षक के तबादले…

Related Articles