Criminal Justice 4 Teaser Out : ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने वेब सीरीज (web series) के दीवानों के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘ क्रिमनल जस्टिस’ के 3 सीजन (CRIMINAL JUSTICE SEASON 3) को काफी पसंद किया गया है. क्रिमिनल जस्टिस (CRIMINAL JUSTICE SEASON ) के सभी सीजन में सबसे ज्यादा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को ‘अधिवक्ता माधव मिश्रा’ के खूब पसंद किया गया है. वहीं, फैंस को चौथे सीजन का काफी दिनों से इंतजार था. ऐसे में उनकी इस इंतजार की घड़ी को रोकते हुए मेकर्स ने सीजन 4 (SEASON 4) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आपको ये जानकार खुशी होगी कि मेकर्स ने ऑडियंस की एक्ससाइटमेंट को बढ़ाते हुए ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ (CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 TRAILER ) का टीजर जारी कर दिया है. इसके साथ ही रिलीज डेट को लेकर भी कुछ अपडेट्स शेयर किए हैं.
ALSO READ- प्यार फिर 60 हजार में सौदा, फिर कराते थे देह व्यापार, दादा के घर ले जाकर 60 हज़ार रुपये में बेच
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ टीजर आउट (CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 TRAILER )
आइकोनिक माधव मिश्रा की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के सीजन 4 की अनाउंसमेंट (CRIMINAL JUSTICE SEASON 4 TRAILER ) कर दी गई है. सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म द्वारा सीरीज की पहली झलक शेयर की गई है, जिसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ब्लैक कोर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. शेयर की गई वीडियो में ब्लैक कोर्ट पहने हुए वो कहते हैं,’अरे क्या.. शांत कोर्ट जारी है. जाइये.. इसके बाद पंकज कहते हैं जरा रुकिए हम जल्द आ रहे हैं वहां देखिए इत्मीनान से अब जाइये. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने कैप्शन दिया,’कोर्ट जारी है, और नए सीज़न की तैयारी भी, आ रहे हैं माधव मिश्रा, हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस के नए सीज़न के साथ!’

कब रिलीज होगी ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’
पंकज त्रिपाठी स्टारर सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीनों सीजन हिट रहे है. इसका पहला सीजन साल 2008 में आया था वहीं, दूसरा सीजन 2020 में ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’ के नाम से हिट हुआ था. सीरीज का तीसरा चैप्टर “क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच”साल 2022 में रहा था. अब चौथे चैप्टर के टीजर जारी होने के साथ रिलीज डेट पर नजर डालें तो अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है. मेकर्स ने शेयर किए गए वीडियो में बस इतना बताया है कि ‘माधव मिश्रा’ जल्द ही वापसी करने वाले हैं.
Court jaari hai, aur naye season ki taiyyari bhi ⚖️
Aa rahe hai Madhav Mishra, #HotstarSpecials #CriminalJustice ke naye season ke saath! #CriminalJusticeOnHotstar #NewSeason pic.twitter.com/VkoLl3jmTa
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 17, 2024
CRIMINAL JUSTICE SEASON 4: Panjak Tripathi की वेब सीरीज web series का टीजर जारी
