Bilaspur News: CG में बस पलटी, 30 यात्री गंभीर रूप से घायल…. मासूम बच्ची की मौत, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस
Bilaspur News बिलासपुर। बिलासपुर से शिवरीनारायण जा रही बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महीने की बच्ची भी मर गई है। इस मामले में तोरवा थाना क्षेत्र शामिल है।
आज बिलासपुर से जयेश ट्रेवल्स की बस सारंगढ़ जाने के लिए निकली थी। गुरुनानन चौक से निकली बस बिजली के खंभे से टकरा गई और सामने से आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची। टकराने के बाद असंतुलित हो गई और फिर से पलट गई। बस में सवार लोगों ने इसके बाद शोर मचाया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। बस में पच्चीस से अधिक लोग सवार थे।
- New Rule from 1 July 2024 — 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा बड़ा असर? कई नियम बदल जाएंगे
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने लगी। दुर्घटना में 30 से अधिक यात्रियों ने चोट लगी। घायलों में भी बारह बच्चे हैं। वही दुर्घटना में एक महीने का बच्चा भी मर गया।
बच्चे की माता जागेश्वरी यादव (25) और पिता दुखराम यादव (27) निवासी ग्राम अमोरा थाना पामगढ़ हैं। बच्ची के माता-पिता पामगढ़ के निकट ग्राम अमोरा जा रहे थे। इसी समय एक दुर्घटना हुई। जब बच्चा मर गया, उसके मां-बाप घायल हो गए। जिला अस्पताल में भी अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Bilaspur News : CG में बस पलटी, 30 यात्री गंभीर रूप से घायल…. मासूम बच्ची की मौत, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस









