Air India Express; प्लेन के इंजन में आग: विमान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बेंगलुरु लौटा, 179 पैसेंजर
Air India Express ; एअर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट (IX 1132) के इंजन में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सभी 179 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Bengaluru International Airport Limited) के प्रवक्ता ने बताया कि टेक ऑफ के तुरंत बाद ही आग लग गई थी। रात 11:12 बजे लैंडिंग के बाद पैसेंजर्स को बाहर निकालने और दूसरी तरफ से आग बुझाने का काम साथ में किया गया।
ALSO READ- Bhojpuri Queen Video: Bhojpuri Queen ने बिखेरा समंदर किनारे अपने हुस्न का जलवा,
घटना के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस Air India Express के प्रवक्ता ने कहा- अभी तक की जांच के मुताबिक, आग फ्लाइट के राइट इंजन में लगी थी। लैंडिंग के वक्त ग्राउंड सर्विस ने भी लपटें देखीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।
एयरलाइंस ने कहा कि मामले की जांच के ऑर्डर दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। घटना को लेकर पैसेंजर्स को हुई दिक्कतों को लेकर हमें दुख है। हम उनके कोच्चि रवाना करने के लिए दूसरे इंतजाम कर रहे हैं।
ALSO READ- Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की रेट लिस्ट जारी, देखे 1 लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम
17 मई: एयर इंडिया Air India Express का प्लेन वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटा, एयर कंडीशनर यूनिट में आग की आशंका
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-807 को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शाम 6:38 बजे सुरक्षित उतर गई। फ्लाइट की एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की आशंका के चलते प्लेन को वापस लाया गया। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे।

Air India Express; प्लेन के इंजन में आग: विमान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बेंगलुरु लौटा, 179 पैसेंजर









