Ayodhya Summer Special Train: समर सीजन में यात्रियों को मिलेगी नई सौगात, Ayodhya जाएंगी 7 जोड़ी ट्रेन….
Ayodhya Summer Special Train : भोपाल। प्राण प्रतिस्ठा के बाद से ही अयोध्या जाने वालों को संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि इस बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद वहां के ट्रेनों की डिमांड बढ़ गई है।
इसके चलते रेल मंडल भोपाल से जाने वाली ट्रेनों की बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इन ट्रेनों का शेड्यूल मार्च में जारी होगा। जिसमें समर सीजन में यात्रियोंं को सौगात मिलेगी।
Ayodhya Summer Special Train दरअसल, लगातार बढ़ रही यात्रा की संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने सबसे ज्यादा डिमांड वाले स्टेशनों के लिए इस बार समर सीजन में ट्रेन चलाने की तैयारी की है।
इन ट्रेनों का शेड्यूल मार्च से जारी होगा जिसमें 15 अप्रैल से भोपाल से अयोध्या के लिए 7 जोड़ी ट्रेन जाएंगी। जिसमें भोपाल से होकर 56 स्पेशल ट्रेन चलेगी। प्रत्येक समर स्पेशल ट्रेन में करीब 22 कोच लगाए जाएंगे। जिसके चलते एक बार में करीब 1450 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।
Ayodhya Summer Special Train : समर सीजन में यात्रियों को मिलेगी नई सौगात, Ayodhya जाएंगी 7 जोड़ी ट्रेन….









