B.C.A के छात्र ने किया आत्महत्या: गर्लफ्रेंड ने कॉल नहीं उठाया तो था परेशान
B.C.A के छात्र ने किया आत्महत्या : मेरठ। प्रेमिका ने कॉल रिसीव नहीं की तो गुस्से और अवसाद के चलते सुभारती में बीसीए के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी। छात्र की मौत से उसके साथ पढ़ने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है।
जानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को मृतक के रिश्तेदार मेरठ पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार ले गए।
ALSO READ- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले Bhupesh Baghel को बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के जनपद सीतामढ़ी के फरकपुर थाना रुनी सैदपुर निवासी मनोज कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार जानीखुर्द थाना के बाइपास स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में बीसीए का प्रथम वर्ष का छात्र था। शशि रंजन सुभारती के ही हॉस्टल एचआर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
शशि रंजन की दोस्ती सुभारती में ही पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा से थी, यह छात्रा भी बिहार से ही बताई गई है। छात्रा भी सुभारती के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है कि रविवार की देर रात शशि रंजन ने इस छात्रा को फोन किया, लेकिन उसकी प्रेमिका ने फोन नहीं किया।
ALSO READ- पहली शादी के भी दूसरी से शादी, फिर छोड़ देने की धमकी देकर 10 लाख रुपए लिए … पीड़ित महिला ने दर्ज करायी रिपोर्ट
शशि रंजन ने कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्रा की दोस्त को कॉल किया। उसने कहा कि वह अपनी गर्ल फैं्रड से बात करनी चाह रहा है, उसका फोन नहीं उठ रहा।
कोई जवाब न आने पर उसने फिर से कॉल किया और कहा कि या तो छात्रा उससे बात कर ले नहीं तो वह जान दे देगा। इसके बाद भी कोई जवाब न मिलने पर शशि रंजन हॉस्टल की छत पर पहुंचा और छत से कूद गया। शशि रंजन के छत से कूदने पर वहां अफरातफरी मच गई। उसके दोस्त मौके पर पहुंचे
ALSO READ- DA HIKE UPDATE: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें अब कितनी बढ़ेगी सैलरी?
और लहूलुहान शशि रंजन को अस्पताल ले गये। शशि रंजन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
शशि रंजन की मौत की खबर से उसके घर परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार दोपहर बाद मृतक के चाचा रितेश कुमार भी मेरठ पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया जो शव को लेकर बिहार लौट गए।
ALSO READ- LUCKNOW PGI HOSPITAL FIRE: हॉस्पिटल में भीषण आग, 1 महिला और बच्चे की खौफनाक मौत
B.C.A के छात्र ने किया आत्महत्या: गर्लफ्रेंड ने कॉल नहीं उठाया तो था परेशान









