Bageshwar Dham रायपुर। मारुति मंगल भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने गौमाता की सुरक्षा, सनातन धर्म की मजबूती, रामचरित्र मानस और गीता के अध्ययन की आवश्यकता, साथ ही छत्तीसगढ़ में दिव्य दरबार आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की। Bageshwar Dham
हर तहसील में बने 5000 गौधाम
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही गौमाता की मौत पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर राज्य सरकार हर तहसील स्तर पर 5000-5000 गौधाम बनवा दे तो लाखों गौमाताएं सुरक्षित हो सकती हैं। सिर्फ गोठान नहीं, बल्कि गौधाम चाहिए जहां उनकी स्वतंत्रता, भोजन और चारा-पानी की उचित व्यवस्था हो।
रायपुर में दिव्य दरबार की तैयारी
उन्होंने कहा कि अगर गुरु की कृपा रही तो रायपुर में जल्द ही दो दिन का दिव्य दरबार लगेगा। 7 से 16 नवंबर तक विशेष कथा का आयोजन भी प्रस्तावित है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं।
हर भारतवासी को लेना चाहिए “धार्मिक ट्यूशन”
शास्त्री जी ने कहा कि आज देश के बच्चों को रामचरित्र मानस और गीता का अध्ययन कराना बहुत जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक भारतवासी रोज़ाना तीन घंटे “धार्मिक ट्यूशन” ले, ताकि उनके संस्कार और संस्कृति मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हिंदुत्व को मानती है तो इस दिशा में प्रयास करे, अन्यथा कम से कम बच्चों को प्रोत्साहित जरूर करे।
भक्ति पर कोई वश नहीं
तेज बारिश के बावजूद हजारों भक्तों की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति पर किसी का जोर नहीं चलता। उन्होंने कहा कि बुलडोजर से विचार कायम नहीं किए जा सकते।
कैंसर हॉस्पिटल और भविष्य की योजना
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल निर्माणाधीन है। शास्त्री जी ने कहा कि जब तक यह अस्पताल पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता, तब तक नई योजनाओं पर आगे विचार करना संभव नहीं है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी अस्पताल बनाने पर विचार किया जाएगा।
भूत-प्रेत और शोध
भूत-प्रेत के सवाल पर उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने 8 देशों की यात्रा की है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में “पैरा नॉर्मल” विषय पर चल रहे शोध के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर भारत में भी शोध होना चाहिए, ताकि विदेशी शक्तियों को समझा जा सके।
धर्मांतरण और घर वापसी का आह्वान
उन्होंने कहा कि 5 से 8 अक्टूबर के बीच बागेश्वर धाम का मंच उन सभी के लिए खुला है जो अपने धर्म में वापस लौटना चाहते हैं। यह अवसर सभी धर्मांतरित लोगों के लिए सुनहरा मौका होगा।
जशपुर और बस्तर में कथा का इंतजार
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने जशपुर और बस्तर में कथा करने के लिए अनुमति मांगी थी। अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही मिलेगी, वे वहां कथा या पदयात्रा जरूर करेंगे।
कल दिव्य दरबार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और कथा शाम 3:30 से 6:30 बजे तक आयोजित होगी।

Bageshwar Dham: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कई महत्वपूर्ण मुद्दों बयान: धर्मांतरण और घर वापसी का आह्वान, हर तहसील में बने 5000 गौधाम…. अब जशपुर और बस्तर में कथा का इंतजार
