ब्रेकिंग न्यूज़देशराज्य

5 बच्चे नदी में डूबे, 2 का शव बरामद, 3 लापता, गांव में मचा हड़कंप…

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के घाघरा नदी में नहाने गए पांच लोग डूब गए. दो बच्चे के शव को बरामद कर लिए गए हैं और तीन लोग लापता हैं. सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी समेत पुलिस की टीम पहुंची. एक शख्स समेत दो बच्चों की तलाश में स्थानीय मल्ला और ग्रामीण सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. फिलहाल, एनडीआरएफ और पीएसी को भी सूचना दी गई.

ALSO READ- घटना स्थल पे भारत एक्सप्रेस की टीम: TBE न्यूज़ की रिपोर्ट; ब्रेकिंग- 4000 से ज़्यादा ट्रांसफार्मर ख़ाक, 500 से ज़्यादा घर ख़ाली कराए…मुख्यमंत्री-कलेक्टर-SP और बड़े अधकारी मौक़े पर…पूरे रायपुर से देखा जा रहा था दुआ…

मामला थाना टिकैतनगर के चिर्रा गांव का है. शनिवार की दोपहर चिर्रा गांव के रहने वाले 26 साल के नूर आलम, 15 साल के अहम रजा, 12 साल के हमजा और शाफ अहमद और 10 साल के अमान घाघरा नदी में नहाने गए थे. इस दौरान पांचों लोग नदी में डूब गए.

‘सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया’

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में डीएम, एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों और स्थानीय मल्लाहों के प्रयास से शाफ अहमद और अमान के शव को निकाल लिया गया. बाकी की तलाश जारी है. वहीं, गांव की स्थानीय महिला ने बताया कि 5 लोग नदी में नहाने गए थे. इस दौरान ही सभी लोग अचानक डूब गए.

IAS Naveen Tanwar suspended: नवीन तंवर सस्पेंड, IAS का अजब-गजब फर्जीवाड़ा… टॉप लेवल ऑफिसर होकर दूसरे की जगह दे रहा था क्लर्क की परीक्षा, CBI ने दबोचा

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि घाघरा नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इसमे दो बच्चों के शव को निकाला गया है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. बाकी लोगों के तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जल्द ही अन्य लोगों को भी बरामद कर लिया जाएगा.

Barabanki News,Five children drowned while bathing in Ghaghra river in Barabanki, Uttar Pradesh.
Barabanki News,Five children drowned while bathing in Ghaghra river in Barabanki, Uttar Pradesh.

5 बच्चे नदी में डूबे, 2 का शव बरामद, 3 लापता, गांव में मचा हड़कंप…

Related Articles