Bhut prat se pareshan log रायपुर। अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढ़ियारी में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के चौथे दिन प्रेत राज सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया, जहां कई लोगों ने भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति पाई। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंत्रों — “ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम, फट स्वह:” — के उच्चारण के साथ कई लोग झूमने लगे और बाधा मुक्त होकर प्रसन्न मन से अपने घर लौटे। इस दिव्य दरबार में यह दृश्य देखने हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें हनुमानजी ने शक्ति अमीरों के पर्चे बनाने के लिए नहीं, जिनका कोई नहीं है उनकी अर्जी लगाने के लिए दी है। उन्होंने बताया कि अब बागेश्वर धाम में वीआईपी या वीवीआईपी प्रोटोकॉल नहीं चलेगा — केवल सच्चे भक्त ही दर्शन पा सकेंगे।
सुबह के सत्र में 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने दीक्षा लेकर गुरुमंत्र प्राप्त किया। कथा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायक अनुज शर्मा, विधायक ईश्वर साहू और कई अन्य गणमान्य शामिल हुए।
कथा के दौरान पं. शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि इस कलयुग में बालाजी सरकार जैसा कोई दूसरा देवता नहीं है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि धर्मांतरण रोकने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को स्वयं में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा, “जो माता-पिता के नाम से नहीं, बल्कि जिनके नाम से माता-पिता पहचाने जाएं, वही सच्चे संतान हैं।”
उन्होंने जीवन में अनुशासन, मेहनत और भक्ति का संदेश देते हुए कहा कि “दौड़ते हुए घोड़े या उगते हुए सूरज की तस्वीर से भाग्य नहीं चमकता, इसके लिए खुद को बदलना पड़ता है।” उन्होंने बताया कि हनुमानजी की कृपा से अब तक 1375 बेटियों का विवाह कराया जा चुका है और आगामी 15 फरवरी 2026 को 251 बेटियों का सामूहिक विवाह किया जाएगा।
अंत में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “जब हम पर हनुमानजी कृपा कर सकते हैं, तो तुम पर भी करेंगे। बस बालाजी के चरण पकड़ लो, तुम्हारे भी दिन बदल जाएंगे।” कार्यक्रम में भजन गायक राधेश्याम और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरा पंडाल “जय श्री राम” और “बम बम बागेश्वराय” के जयकारों से गूंज उठा।
