Bihar Election Results Live 2025: बिहार का सीएम कौन? मंत्री ने दिया जवाब ….बीजेपी अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच यह सवाल सियासी गलियारों में उठने लगा है कि सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा इस बार भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी एनडीए गठबंधन भी बेहतर जीत हासिल कर रही है.

12:09 PM (IST)
• 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: 6 राउंड की काउंटिंग में तेज प्रताप को केवल 4 हजार वोट
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव 14 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. 26 में से 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव के लिए टेंशन खड़ी हो रही है. उन्हें अब तक केवल 4399 वोट मिले हैं. वहीं, लोजपा के उम्मीदवार संजय सिंह 19106 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, तेजस्वी यादव के उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन दूसरे स्थान पर हैं.
12:04 PM (IST) Bihar Election Result Live
• 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: ठाकुरगंज विधानसभा पर 6 राउंड का रुझान
जेडीयू- 24164
एआईएमआईएम- 18900
JDU के गोपाल अग्रवाल करीब 5 हजार वोट से आगे
11:58 AM (IST)
• 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: ‘लठैत करने वालों को बिहार की जनता ने नकारा’- नित्यानंद राय
बिहार चुनाव के रुझान अब काफी हद तक साफ होने लगे हैं. NDA की बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. इस बीच नित्यानंद राय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. बिहार को परिवारवाद नहीं चाहिये. बिहार की जनता ने लठैत और नरसंहार करने वालों को नकार दिया है.
11:53 AM (IST)
• 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: RJD को अब भी बढ़त की उम्मीद
RJD नेता सारिका पासवान का कहना है कि कुछ और राउंड की काउंटिंग हो जाने दीजिए. हम लोग आगे बढ़ेंगे. तेजस्वी 3000 वोटों से पीछे हैं, लेकिन अभी पांचवें और छठे राउंड की काउंटिंग हो रही है. तेजस्वी भारी मतों से जीतेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी. तेजस्वी 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
11:50 AM (IST)
• 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: RJD बोली- ‘पिक्चर अभी बाकी है’
बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों ने NDA की बहुमत से सरकार बना दी है. तेजस्वी यादव की RJD काफी पीछे हो गई है. इस बीच राजद नेता सारिका पासवान का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, “60-70 ऐसी सीटें हैं जहां हम लोग 100-200 वोटों पीछे हैं. इसलिए ये रुझान निश्चित नहीं हैं. पिक्चर अभी बाकी है. नतीजे बदलेंगे, हम लोग को अभी भी उम्मीद है.”


