Bilaspur Crime News | Latest News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिवर व्यू इलाके में दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर विवाद हुआ, जिसमें युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Bilaspur Crime News
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों गुटों के युवक सड़क पर भिड़ गए और एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। विवाद के दौरान कुछ युवतियाँ भी वहां मौजूद थीं, जो झगड़े को शांत कराने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई।
पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर बाकी युवकों की पहचान कर रही है।
बताया जा रहा है कि विवाद का कारण आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Bilaspur Crime News : सड़कों पर जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल होने के बाद उड़ी पुलिस की नींद, 4 गिरफ्तार…
