Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने दुबई घूमाने और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके का है। यहां आरोपी पति-पत्नी ने टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस खोल रखा था, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को दुबई यात्रा का लालच देकर करीब 35 लाख रुपये वसूल लिए। Bilaspur News
पुलिस के मुताबिक, आरोपी वसीम अली, जो कटघोरा निवासी है, और उसकी पत्नी मिलकर तालापारा क्षेत्र में एक टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस चला रहे थे। उन्होंने 2023 में कई लोगों को भरोसा दिलाया कि वे दुबई में नौकरी दिलाने और घूमने-फिरने की पूरी व्यवस्था कर देंगे। लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन्होंने नकली वीजा, पासपोर्ट की कॉपी और टिकट बुकिंग जैसी फर्जी दस्तावेज भी दिखाए। इस तरह उन्होंने करीब 10 लोगों से मोटी रकम वसूल ली। Bilaspur News
शुरुआत में आरोपी कपल लगातार ग्राहकों से संपर्क में रहा और यात्रा की तारीखें बताकर लोगों को भरोसे में रखता रहा। लेकिन जैसे ही रकम पूरी वसूल हुई, दोनों ने अचानक ऑफिस बंद कर दिया और फरार हो गए। जब पीड़ित अपने टिकट और यात्रा की जानकारी लेने ऑफिस पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। इसके बाद ठगे गए लोगों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी कुछ महीने पहले ही तालापारा से अपना कारोबार समेटकर किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कटघोरा, रायपुर और भिलाई समेत कई जगहों पर छापेमारी की है।
पुलिस का कहना है कि ठगे गए लोगों में ज्यादातर युवा हैं, जिन्हें दुबई में नौकरी और बेहतर जीवन का सपना दिखाया गया था। आरोपी दंपति ने लोगों से कहा था कि वीजा और टिकट तैयार हैं, बस यात्रा की अंतिम मंजूरी मिलते ही रवाना होना है। लेकिन महीनों इंतजार के बाद जब कोई अपडेट नहीं मिला तो लोगों को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने इस मामले पर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी विदेशी यात्रा या नौकरी के प्रस्ताव पर भरोसा करने से पहले एजेंसी के दस्तावेजों और लाइसेंस की जांच जरूर करें। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bilaspur News: OMG..! बिलासपुर में कपल बना ‘पार्टनर्स इन क्राइम’, दुबई घूमाने के नाम पर की ₹35 लाख की ठगी, लोग लेकर बैठे रहे सूटकेस, पता चला कि….


