CG Cabinet Meeting Today : रायपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई नीतिगत और विकासपरक फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ सभी विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
चित्रोत्पला फिल्म सिटी को मिली 147 करोड़ की मंजूरी
कैबिनेट की ओर से प्रदेश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। चित्रोत्पला फिल्म सिटी (Chitrotpala Film City) के निर्माण के लिए 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि,
“अब छत्तीसगढ़ के कलाकारों को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि वे अपनी कला के ज़रिए प्रदेश का गौरव भी बढ़ाएंगे। उन्हें काम और सम्मान दोनों मिलेगा।”
बस्तर में जारी रहेगा नक्सल ऑपरेशन – विजय शर्मा
बारिश के मौसम में नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशनों में चुनौतियां बढ़ जाती हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन किसी भी हालत में कम या बंद नहीं होंगे।
उन्होंने कहा,
“जवानों के हौसले के आगे बारिश भी कोई बाधा नहीं बन सकती। बस्तर के विकास और नक्सल उन्मूलन के लिए अभियान पूरी मजबूती से चलता रहेगा।”
विधानसभा सत्र से पहले क्यों है ये मीटिंग अहम?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है। ऐसे में ये बैठक सरकार के लिए अहम मानी जा रही थी, क्योंकि कई प्रस्तावों को सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट की मंजूरी दिलाना जरूरी था।
कैबिनेट मीटिंग की प्रमुख बातें एक नजर में:
- 📍 147 करोड़ की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी
- 📍 कलाकारों को राज्य सरकार से मिलेगा कार्य व सम्मान
- 📍 बस्तर में नक्सल ऑपरेशन जारी रखने का निर्णय
- 📍 विधानसभा सत्र से पहले कई प्रस्तावों को हरी झंडी
- 📍 सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

विधानसभा सत्र से पहले हुई इस कैबिनेट बैठक से सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह संस्कृति, सुरक्षा और विकास तीनों मोर्चों पर सक्रिय है। अब सबकी निगाहें 14 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र पर हैं, जहां इन प्रस्तावों को औपचारिक रूप से लागू किया जा सकता है।