CG Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, 42 लाख की धोखाधड़ी में भेजे गए जेल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू 42 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार, सहकारी बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई।

CG Congress जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंक से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। CG Congress
ALSO READ – Brijmohan Agrawal का बयान
पुलिस के अनुसार, जिला सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक रहते हुए वर्ष 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू पर फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोप है कि पीड़ित से ब्लैंक चेक लेकर लगभग 24 लाख रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए गए, जबकि फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान के जरिए कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई।
ALSO READ- CG BJP LIST 2026: CG जिला अध्यक्ष की घोषणा, देखे किस जिले से किस का नाम , देखें आदेश
चांपा पुलिस ने मामले में भादंवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। जांच के बाद विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

CG Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, 42 लाख की धोखाधड़ी में भेजे गए जेल









