CG Hit and Run राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से नवरात्रि के पावन पर्व पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार थार ने कुचल दिया। इस हादसे में भिलाई निवासी 12वीं की टॉपर छात्रा महिमा साहू (20) की मौके पर ही मौत हो गई। CG Hit and Run
तीन साल से निभा रही थी मन्नत
बताया जा रहा है कि महिमा ने पोस्ट ऑफिस में नौकरी मिलने के बाद माँ बम्लेश्वरी के दरबार में तीन साल तक पैदल जाने का संकल्प लिया था। इस साल तीसरे वर्ष वह माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकली थी, लेकिन मंदिर तक पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे की शिकार हो गई।
12वीं में राज्य में 6वां रैंक, IAS की तैयारी
महिमा साहू भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली थी। उसने 2023 में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था और पूरे राज्य में छठा स्थान हासिल किया था। वर्तमान में वह पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी कर रही थी और IAS बनने का सपना देख रही थी। महिमा रोजाना 16 घंटे पढ़ाई करती थी और आने वाली PSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
तेज रफ्तार थार ने ली जान
हादसा सोमनी थाना क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार थार अचानक श्रद्धालुओं की ओर बढ़ी और महिमा को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ALSO READ – 15 दिन के नवजात को जंगल में फेंक, मुंह में पत्थर और फेवीक्विक, चरवाहे ने समय रहते बचाई जान
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, थार चालक हादसे के बाद फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने आसपास के CCTV खंगाले और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वाहन रायपुर निवासी राजा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
CG Hit and Run: माँ बम्लेश्वरी के दर्शन जा रही 12वीं की टॉपर छात्रा को थार ने कुचला, मौके पर मौत – IAS बनने का था सपना