CG Medical Colleges रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए चार नए मेडिकल कॉलेजों और दो अस्पताल भवनों सहित कुल छह निर्माण परियोजनाओं के लिए मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,390 करोड़ रुपए से अधिक है। CG Medical Colleges
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित सीजीएमएससी की 51वीं संचालक मंडल बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में परियोजनाओं की गुणवत्ता, समयबद्ध निर्माण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। CG Medical Colleges
मंजूर हुई निविदा दरें: CG News
- मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज: ₹323.03 करोड़
- कबीरधाम मेडिकल कॉलेज: ₹318.27 करोड़
- जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज: ₹318.27 करोड़
- गीदम मेडिकल कॉलेज: ₹326.53 करोड़
- मनेंद्रगढ़ 220 बिस्तर अस्पताल भवन: ₹28.48 करोड़
- बिलासपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और अस्पताल भवन: ₹79.52 करोड़
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इन नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे और डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता मजबूत होगी। ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आसान होगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधा पहुँच सके। स्वास्थ्य क्षेत्र को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।”
बैठक में सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, स्वास्थ्य विभाग सचिव अमित कटारिया, प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, वित्त एवं जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
निर्माण कार्य शुरू होने के बाद, प्रदेश की जनता को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे।
CG News: छत्तीसगढ़ में चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत 6 बड़े निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी, 1,390 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएँ…
