CG New cabinet: मंत्रिमंडल को लेकर CM Vishnudev Sai का बड़ा खुलासा, बताया ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नई सरकार को शपथ लिए करीब एक हफ्ते हो चुके हैं। अब सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर टिकी है। सबके जेहन में बस यही सवाल कौंध रहा है के दोनों राज्यों में नई सरकार का स्वरुप क्या होगा। कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी। पुराने चेहरों पर भरोसा जताया जाएगा, या फिर नए चेहरों को मौका? लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता को खुद सीएम विष्णुदेव साय ने बता दिया है कि कब होगा मंत्रिमंडल का गठन।
ALSO READ- Groom Dies on Wedding Day: दुल्हन को देखते ही दूल्हे की हो गई मौत, निकाह पढ़ते-पढ़ते थम गई सांसें
CG cabinet expansion सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों का चुनाव कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी का शपथग्रहण होगा।
ALSO READ- इस राज्य में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों का बढ़ेगा वेतन-भत्ता, जानें किसकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?
संभावित मंत्रिमंडल की सूची
सामान्य वर्ग से बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, किरण देव को, ओबीसी वर्ग से ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक या अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव या ललित चंद्राकर, या लखनलाल देवांगन को मौका मिल सकता है।
CG New cabinet: मंत्रिमंडल को लेकर CM Vishnudev Sai का बड़ा खुलासा, बताया ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!









