CG News : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Raipur News) आया है. कहते हैं इश्क अंधा होता है इसमें उम्र की सीमा नहीं होती. और ऐसा ही मामला रायपुर से देखने को मिला है. 28 साल की युवती का 11 साल छोटे नाबालिग से अफेयर चल रहा था. युवती नाबालिग से शादी की भी जिद करने लगी. शादी से इनकार करने पर 50 लाख की डिमांड की कर दी.
ALSO READ- Google Gemini AI Trend: लाल साड़ी वाली हसीनाओं का वायरल ट्रेंड ! लड़कियों के लिए Alart— खबर जरूर पढ़े
क्या है मामला
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. 28 साल की युवती का 11 साल छोटे 17 साल के लड़के से अफेयर चल रहा था. युवती ने लड़के से शादी की बात कही जिससे लड़के ने मना कर दिया. शादी से मना करने पर युवती ने लड़के डरा कर 50 लाख की डिमांड की. जब लड़के ने 50 लाख देने से मना कर दिया. तो युवती ने थाने में शारीरिक शोषण की केस दर्ज करा दी. इतना ही नहीं युवती ने 17 सितंबर को महिला आयोग में भी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
महिला आयोग में हुई सुनवाई
इस मामले में राज्य महिला आयोग में सुनवाई हुई. जिसमे नाबालिग के माता-पिता भी शामिल थे. सुनवाई के दौरान युवती ने बताया युवती ने कि उसे यह मालूम ही नहीं था कि लड़का नाबालिग है. वह लड़के की सही उम्र नहीं जानती थी. वहीँ लड़के के मारा पिता ने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश किये जिससे लड़के की उम्र की पुष्टि हुई.
बाल संरक्षण आयोग भेजा गया मामला
आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा, यह मामला गैरकानूनी है क्योंकि दोनों के बीच 11 साल का अंतर है. जबकि क़ानूनी रूप से केवल चार साल का अंतर मान्य है. साथ ही अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने इस मामले को बाल संरक्षण आयोग को भेजने का आदेश दिया है. क्योंकि यह नाबालिग से जुड़ा मामला है. इसके अलावा युवती ने आयोग में स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. मामले की आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही होगी.
CG News:11 साल छोटे नाबालिग से 28 साल की युवती का अफेयर, लड़के ने शादी से इंकार किया तो कर दिया ऐसा कांड, CG में अजब गजब मामला