CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ABVP के बैनर तले छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने SSP ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि वे शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने और चार सूत्रीय मांगों के साथ SSP को ज्ञापन सौंपने आए थे। लेकिन SSP और छात्रों के बीच में भिडंत हो गई।
ALSO READ- CP Radhakrishnan : सीपी राधाकृष्णन बने देश के 17वें उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट
📌 क्या है पूरा मामला?
छात्रों का प्रतिनिधिमंडल SSP से मिलने अंदर बुलाया गया था, लेकिन वे बाहर ही SSP से ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े रहे। SSP जैसे ही बाहर आए, उन्होंने छात्रों की बात सुने बिना ही उन्हें फटकार लगा दी।
- SSP और छात्र नेताओं के बीच बहस तेज हो गई।
- छात्रों ने SSP का वीडियो बनाना शुरू किया।
- इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक छात्र का मोबाइल छीन लिया।
- SSP वापस कैबिन में चले गए, जिसके बाद छात्र SSP ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद छात्रों का मोबाइल लौटा दिया गया।
✍️ ABVP की चार सूत्रीय मांगें
छात्र नेताओं का कहना था कि वे SSP को ज्ञापन सौंपने आए थे जिसमें शामिल थे—
- संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाना।
- चाकूबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
- संदिग्धों पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित करना।
- स्कूल-कॉलेज और मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाना।
📸 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ SSP का वीडियो
ABVP नेताओं ने SSP पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में SSP छात्रों को अपशब्द कहते हुए सुने जा रहे हैं, वहीं छात्र नेता SSP से बहस करते और वीडियो बनाने की बात कहते दिख रहे हैं।
छात्राओं ने भी SSP के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा—
“भविष्य में हममें से कोई कलेक्टर या एसपी बनेगा, लेकिन जब जायज मांगों को लेकर पुलिस मुखिया तक पहुंचे तो इस तरह का व्यवहार गलत है।”
📰 मौके पर मौजूद अधिकारी
घटना के दौरान एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अनुज कुमार, सीएसपी रश्मित कौर, सीएसपी निमितेश सिंह समेत तीन थानेदार मौजूद रहे और छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे।
CG News : ABVP छात्रों और SSP के बीच में भिडंत, मोबाइल छीना-झपटी के बाद हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो