CG News : धमतरी। दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। धमतरी में कलेक्टर अबिनास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि— “दिवाली पर किसी भी तरह का हुड़दंग या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” CG News
ALSO REAd- sona or chandi ka bhav : सोने और चांदी के भाव – 19 अक्टूबर 2025
सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय प्लानिंग CG News
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि दीपावली के अवसर पर जिले में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके तहत जगह-जगह एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) लगाए गए हैं। शहर में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग, पैदल गश्त और रैंडम चेकिंग लगातार की जा रही है। इसके अलावा, मुख्य थानों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है ताकि त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कलेक्टर-एसपी का सख्त संदेश
फ्लैग मार्च के दौरान कलेक्टर और एसपी ने साफ कहा —
- “अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
- “संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।”
- “शांतिपूर्वक और प्रेम से दिवाली का त्योहार मनाएं, यही अपील है।”
फ्लैग मार्च का रूट और कार्रवाई
फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों और विंध्यवासिनी मंदिर तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हाल ही में की गई कार्रवाई में प्रशासन ने एक ढाबा और एक मेडिकल स्टोर को सील किया है, साथ ही एक घर से अवैध पटाखों का भारी भंडार भी जब्त किया गया है।
ये रहे मौजूद अधिकारी
इस मौके पर एएसपी मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी (IPS), एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, तहसीलदार, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी, नगर निगम अधिकारी, डीआरजी और यातायात पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
