CG News/Raipur : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक अलग ही दृश्य सामने आया है। Police officers के dance के videos आमतौर पर stage shows या festivals में देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार मामला भक्ति का था। Shrimad Bhagwat Katha के दौरान SP भोजराम पटेल खुद भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते नज़र आए।
👉 Union Minister भी हुए शामिल
इस कथा में केंद्रीय आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) भी मौजूद रहे। उन्होंने बैठकर कथा का आनंद लिया और श्रद्धालुओं के साथ spiritual vibes share की।
👉 SP का devotional dance
Katha में जब कथावाचक ने भजन गाया तो कई भक्त भावविभोर होकर झूमने लगे। इसी दौरान SP भोजराम पटेल भी खुद को रोक नहीं पाए और वर्दी में ही मंच पर जाकर dance करने लगे। माथे पर चंदन लगाए SP पटेल तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लगातार थिरकते रहे। उनके इस भावपूर्ण dance ने सभी को devotion से भर दिया।
👉 Shaheed police कर्मियों के सम्मान में आयोजन
यह आयोजन Shaheed police personnel के सम्मान में पुलिस परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। कथा के बीच भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें SP का यह भक्तिमय रूप लोगों के दिलों को छू गया।
CG News: मुंगेली में Shrimad Bhagwat Katha के दौरान SP Bhojram Patel का भक्ति dance viral