CG Police Transfer : रायपुर : आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ठीक इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी है। लगातार कई विभागों में अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हो रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ है। एक साथ 76 अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस बाबात में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
ALSO REDA- MAHTARI VANDANA AMOUNT TRANSFER DATE: महतारियों को झटका.. कल नहीं आएंगे बैंक खातों में पैसे, ये बताई जा रही हैं वजह
जारी आदेश के अनुसार, सुशील कुमार नायक, (बीडी-2013) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोद को पुलिस अधीक्षक, जिला धमतरी में नियुक्त किया गया है। वहीं हरीश कुमार यादव, (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदा बाजार भाटापारा को सकरी जिला बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा ऋचा मिश्रा (डीडी-2007) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, बलरामपुर-रामानुजगंज को पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग भेजा गया है।
ALSO REDA- Police Constable Recruitment 2024: यहां से करें apply… नोट करें जरूरी तारीखें, कौन कर सकता है यहां से करें apply…इतना लगेगा शुल्क … ऐसे होगा सेलेक्शन…
महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर कोछसबल, नारायणपुर, कु. मेधा टेंभूरकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू जगदलपुर को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, पंकज पटेल, मुंगेली में नियुक्त किया गया है।