ब्रेकिंग न्यूज़TECHमनोरंजनराजनीतिराज्य

CM Candy Crush VIDEO: कांग्रेस की अहम बैठक में Candy Crush खेलते हुए दिखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, VIDEO वायरल, BJP ने कसा तंज

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में CM भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए बीजेपी तस्वीर वायरल कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है की मीडिया की एंट्री नहीं थी तो किसने ये वीडियो बनाया है?

CM Candy Crush VIDEO: Chhattisgarh politics : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election 2023) की घोषणा हो गई है. मतदान के लिए अब गिनते के ही दिन बचे है. अगले महीने के 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हो जाएंगे. लेकिन अबतक कांग्रेस(Congress) के प्रत्याशियों पहली सूची तक जारी नहीं हुई है. चुनाव घोषणा के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को देर रात तक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली है. लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इसमें बघेल का कैंडी क्रश(Candy Crush) खेलते हुए नज़र आ रहे है.

ALSO READ – CG BJP EX IAS CANDIDATES IN 2ND LIST: दो पूर्व IAS पर भी भाजपा ने जताया भरोसा.. रायगढ़ ओपी चौधरी तो इस सीट पर भी पूर्व अफसर ठोकेंगे, जानें BJP का टिकट वितरण … ताल

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कैंडी क्रश खेलते हुए नज़र आए सीएम

दरअसल मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एक बंद कमरे में बैठे थे. दावेदारों के नामों पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई गई थी. संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बैठक को तस्वीर खींच रहे थे. इसी बीच किसी ने एक तस्वीर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खींच ली. इसमें सीएम कैंडी क्रश खेलते हुए नज़र आ रहे है. इसी तस्वीर के सहारे बीजेपी सीएम भूपेश बघेल की गंभीरता पर सोशल मीडिया में सवाल उठा रही है.

ALSO READ – CG TBE NEWS OPINION POLL 2023: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की पसंद कौन? सर्वे में जनता ने दिया चौंकाने वाला जवाब

बीजेपी ने कहा कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है इस लिए कैंडी क्रश खेल रहे

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा.इसके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी. वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए” :मैडम

ALSO READ – छत्तीसगढ़ के चुनाव की तारीखों का ऐलान: कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक, CM भूपेश समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

कांग्रेस का जवाब कका है, गेम खेलते खेलते बीजेपी का गेम बजा देंगे

बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस भी कहां चुप रहती. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि सीएम भूपेश बघेल है गेम खेलते खेलते भाजपा का गेम बजा देंगे. इसके साथ कांग्रेस के नेता अजय साहू ने कहा कका है, गेम खेलते खेलते तुम्हारा गेम बजा देंगे. यानी चुनावी मौसम में मैदानी लड़ाई के साथ सोशल मीडिया की क्रिएटिव अंदाज में वॉर जारी है. फिलहाल इस बैठक के बाद अब तय माना जा रहा है 13 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर के साथ पहली लिस्ट जारी होगी.

ALSO READ – CG BJP CANDIDATES FINAL LIST: 43 नए चेहरे, 14 महिलाएं तो 34 उम्मीदवारों की उम्र 50 से कम… जानें BJP KI रणनीति …

CM Candy Crush VIDEO: कांग्रेस की अहम बैठक में Candy Crush खेलते हुए दिखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, VIDEO वायरल, BJP ने कसा तंज

Related Articles