ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

DA Hike Order CG: छत्तीसगढ़ में IAS–IPS अफसरों का DA 58% हुआ, लेकिन कर्मचारियों-पेंशनरों में नाराज़गी तेज — देखें आदेश कॉपी

DA Hike Order CG : रायपुर, 05 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते (DA) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने IAS और IPS अफसरों का DA बढ़ाकर 58% कर दिया है, जबकि राज्य के कर्मचारी और पेंशनर अभी भी 55% DA/DR पर ही रुके हुए हैं। इससे कर्मचारियों के बीच नाराज़गी और आंदोलन की स्थिति बन गई है। DA Hike Order CG

ALSO READ- Bilaspur Train Accident Update: मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंचा, लोको पायलट समेत लापता प्रिया चंद्रा और कई यात्रियों की पहचान हुई, कई की हालत नाजुक

क्या है नया आदेश?

  • सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के अवर सचिव मनोज जयसवार ने 29 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी किया।

  • आदेश के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से IAS, IPS और समकक्ष ऑल इंडिया सर्विस अफसरों को 58% DA दिया जाएगा।

  • भुगतान केंद्र सरकार की तय प्रक्रिया के अनुसार नगद रूप में किया जाएगा।

ALSO READ- PM Narendra Modi in Raipur: भावुक हुए प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में बोले – “अब बस्तर में डर नहीं, विकास का उजाला है”, देशवासियों को दिया ये भरोसा…

राज्य कर्मचारी क्यों नाराज़?

  • वर्तमान में छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को 55% DA/DR दिया जा रहा है।

  • केंद्र सरकार पहले ही 58% DA लागू कर चुकी है।

  • कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी केंद्र के बराबर 3% अतिरिक्त DA दिया जाए।

  • इस मुद्दे पर कर्मचारी-पेंशनर संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया है और चेतावनी दी है कि यदि समान DA नहीं मिला तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

सरकार vs कर्मचारी: बातचीत जारी

सूत्रों के अनुसार, सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया है। IAS-IPS अफसरों के लिए DA बढ़ाने के तुरंत बाद इस फैसले को ‘भेदभावपूर्ण’ बताते हुए कर्मचारी संघों ने विरोध तेज कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते

 

Related Articles