ब्रेकिंग न्यूज़देशराज्य

G20 in Raipur: 12 ASP, 25 DSP, 50 इंस्पेक्टर और 800 सैनिकों की कड़ी सुरक्षा… 18-19 सितंबर को राजधानी रायपुर में G-20 की बैठक

G20 in Raipur रायपुर 15 सितंबर 2023। G-20 की बैठक रायपुर की राजधानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे। बैठक में 12 ASP, 25 DSP, 50 इंस्पेक्टर और 800 सैनिकों की तैनाती की गई है। 18 और 19 सितंबर को राजधानी रायपुर में G-20 की बैठक होगी। पुलिस अधिकारियों ने बैठक के लिए तैयारी की है। यात्रियों के आने-जाने वाले रास्तों और रूकने वाले होटलो में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।

ALSO READ- PM Modi With TS Singhdeo: TS​ सिंहदेव बोले- प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया, PM मोदी के साथ मंच दिखे डिप्टी CM 

G20 in Raipur
G20 in Raipur

 

G20 in Raipur आपको बता दें कि 50 देशों के प्रतिनिधि फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में नवा रायपुर के निजी होटल में भाग लेंगे। रायपुर पुलिस के 800 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। योजनानुसार कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन और खोजी कुत्तों का दल लगाया जाएगा।

ALSO READ- BIG BREAKING : PM मोदी पहुंचे रायगढ़ 

G20 in Raipur कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद वहीं क्लीरियंस दिया जाएगा। जवानों को कार्यक्रम के दिन से तीन दिन पहले ही नवाबरायपुर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जवानों को राजपत्रित अधिकारी नेतृत्व करेगा। रायपुर जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा लाइन और दूसरे जिलों से पुलिसकर्मी भर्ती किए जाएंगे। तीन लेयर में प्रतिनिधियों की सुरक्षा होगी, कहते हैं एसपी अभिषेक महेश्वरी। आने-जाने वालों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

G20 in Raipur
G20 in Raipur

G20 in Raipur: 12 ASP, 25 DSP, 50 इंस्पेक्टर और 800 सैनिकों की कड़ी सुरक्षा… 18-19 सितंबर को राजधानी रायपुर में G-20 की बैठक

Related Articles