G20 meeting In Raipur: G20 की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमान, राजकीय गमछा पहनाकर डेलीगेट्स का किया जा रहा स्वागत
G20 meeting In Raipur : रायपुर। डेलीगेट्स G20 की बैठक में पहुंचे। रेड कार्पेट बिछाकर Delegates का स्वागत किया जा रहा है। राऊत नाचा ने छत्तीसगढ़ी गमझा के साथ Delegates का स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न देशों से डेलीगेट्स आ रहे हैं। आज दिनभर डेलीगेट्स आते-जाते रहेंगे। छत्तीसगढ़ में नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट और जर्मनी Netherlands, Switzerland, United States and Germany सहित 16 राज्यों से डेलीगेट्स आएंगे।
ALSO READ- G20 in Raipur ब्रेकिंग: 12 ASP, 25 DSP, 50 इंस्पेक्टर और 800 सैनिकों की कड़ी सुरक्षा… 18-19 सितंबर को राजधानी रायपुर में G-20 की बैठक
राज्य की स्थानीय परंपराओं के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। मेहमानों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े उपहार देकर विदा करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध हस्तशिल्प और मिलेट्स और वनोपज जैसे उत्पाद भी होंगे। छत्तीसगढ़ के खास लजीज व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे, जो स्थानीय स्वाद और गंध को उनके जेहन में बसा देंगे।
ALSO READ- CG SI POSTING ब्रेकिंग: 28 SI बने TI, SI को मिली पोस्टिंग बने TI, देखें आदेश…
G20 meeting In Raipur: भारत सरकार की ओर से जी 20 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कृषि, ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में वर्किंग ग्रुप की बैठकें देश के सभी राज्यों में आयोजित की जा रही हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली में संगठन का शिखर सम्मेलन हुआ था।

G20 meeting In Raipur : G20 की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमान, राजकीय गमछा पहनाकर डेलीगेट्स का किया जा रहा स्वागत









