अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़

Jammu-Kashmir Terrorist attacks: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग से पहले 2 आतंकी हमले, शोपियां में भाजपा नेता की हत्या; अनंतनाग में राजस्थान के कपल पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में शनिवार (18 मई) की रात एक घंटे के भीतर दो जगह आतंकी हमले हुए। पहली घटना अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप की है। यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को गोली मार दी। कपल राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। पति-पत्नी रिसॉर्ट में रुके हुए थे।

महिला का नाम फराह और उसके पति का नाम तबरेज है। पति को सिर में गोली लगी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पत्नी फराह को सीने और कंधे पर चोट आई है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ALSO READ- Bhojpuri Queen Video: Bhojpuri Queen ने बिखेरा समंदर किनारे अपने हुस्न का जलवा, 

कपल को घटना के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों की हालत को देखते हुए देर रात उन्हें जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया। इसके बाद रविवार सुबह दोनों को श्रीनगर के अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

इस घटना के कुछ देर बाद शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। ऐजाज अहमद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे। घटना को लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

ALSO READ- Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की रेट लिस्ट जारी, देखे 1 लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम

जम्मू-कश्मीर में दोनों हमले तब हुए है, जब यहां आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 20 मई को पांचवें फेज में बारामूला सीट पर मतदान होना है। 25 मई को छठे फेज में अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान होगा। उधमपुर और जम्मू में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। श्रीनगर में 13 मई को वोटिंग हुई थी।

2 terrorist attacks voting
2 terrorist attacks voting

Jammu-Kashmir Terrorist attacks: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग से पहले 2 आतंकी हमले, शोपियां में भाजपा नेता की हत्या; अनंतनाग में राजस्थान के कपल पर फायरिंग

Related Articles