संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने लूटी महफिल
8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जबकि तीन दिन पहले 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी हुई थी और संगीत सेरेमनी में सबसे बड़ी सुर्खियां बने थे जस्टिन बीबर Hollywood Singer Justin Bieber . 30 साल के जस्टिन बीबर बेहद कामयाब पॉप स्टार हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि जस्टिन बीबर ने संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 85 करोड़ की फीस ली थी. अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी बेहद खास रही, मानो पूरा बॉलीवुड एंटीलिया में शिरकत करने पहुंचा था.
रणबीर कपूर और आलिया ब्लैक ड्रेस में संगीत में पहुंचे. कियारा और सिद्धार्थ से लेकर माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने तक शायद ही कोई था, जो संगीत में नहीं पहुंचा था. बारी-बारी स्टार्स का स्टेज परफॉर्मेंस भी हुआ. इसके बाद सलमान खान और दूल्हे राजा यानि अनंत अंबानी ने खास स्टाइल में एंट्री मारी. संगीत सेरेमनी में ही पूरे अंबानी परिवार ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दिया जो हर प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बन गया था.
Justin Bieber: संगीत सेरेमनी में बड़ी सुर्खियां बने थे Justin बीबर