WhatsApp Group Join Now
सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर बीजू वट्टपारा का आज निधन हो गया। खबर सामने आते ही पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
>>> Mumbai Hoarding Collapse : आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा – जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि बीजू वट्टपारा ने फिल्म ‘कलाभाम’ की स्क्रिप्ट भी भी लिखी। उन्होंने ‘चक्कर वावा’ और ‘वेलुथा कैथरीना’ जैसे नॉवेल और कई स्टोरीज-कविताएं भी लिखीं। उन्होंने अपने कविता संग्रह ‘इदावझियुम थुम्बापूवम’ के लिए कदवनाद कुट्टीकृष्णन साहित्य पुरस्कार जीता।
सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में शोक की लहर