Mechanical Engineer Suicide : बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक मैकेनिकल इंजीनियर ने शिवनाथ नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा ग्राम जोंधरा के पास बना शिवनाथ नदी का पुल है, जहां कुछ ग्रामीण नदी में नहा रहे थे। अचानक एक युवक पुल के ऊपर से सीधे नीचे गहरे पानी में कूद गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
ALSO READ- Sex Racket: राजधानी के मॉल में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, नाबालिग लड़कियां के लिए तय था अलग- अलग रेट, आपत्तिजनक हालत में कई लोग गिरफ्तार
पुल से कूदते ही डूबा युवक, ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण नदी में स्नान कर रहे थे, तभी उन्होंने युवक को तेजी से पुल की रेलिंग पर चढ़ते और नीचे छलांग लगाते देखा। ग्रामीण तुरंत उसे बचाने नदी में उतरे, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह कुछ ही पलों में लापता हो गया। जब उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी।
दो मोबाइल से हुई पहचान, यूपी के मऊ जिले का था युवक
पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास मौजूद बैग व जेब की तलाशी ली। पुलिस को मौके से दो मोबाइल फोन मिले। एक मोबाइल की सिम निकालकर दूसरे में डालने पर युवक की पहचान अभिषेक राय, निवासी भत्तमानपुर, कोपागंज थाना, जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
रायपुर के श्री हॉस्पिटल में मैकेनिकल इंजीनियर था मृतक
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अभिषेक राय रायपुर स्थित श्री हॉस्पिटल में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसकी जेब से रायपुर से लवन तक की बस टिकट भी बरामद हुई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रायपुर से बस द्वारा लवन पहुंचा और फिर किसी अन्य साधन से जोंधरा के पास इस पुल तक आया। पुलिस अब यह समझने का प्रयास कर रही है कि वह इस क्षेत्र में क्यों आया और आत्महत्या की वजह क्या रही।
आत्महत्या की वजह अब तक अज्ञात, परिजनों से पूछताछ के बाद साफ होगा मामला
फिलहाल पुलिस ने शव को मरच्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया है और परिजनों के बिलासपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि अभिषेक राय किन परिस्थितियों में इस इलाके तक आया और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
पुलिस मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


