Online fraud in Bank Manager रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने ऑनलाइन फिक्स डिपॉजिट ठगी और पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से दो अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। Online fraud in Bank Manager
पहला मामला — SBI बैंक मैनेजर से 17.82 लाख की ठगी
प्रार्थी आशुतोष कुमार, मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामसागरपारा रायपुर ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें बड़ी राशि फिक्स डिपॉजिट कराने के बहाने ₹17.82 लाख का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 231/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। IG अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने तकनीकी विश्लेषण से मुख्य आरोपी की पहचान की। आरोपी सरफराज अंसारी, निवासी बभनौली कुशीनगर, उत्तरप्रदेश, घटना के बाद पुणे, महाराष्ट्र में छिप गया था। टीम ने पुणे में रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। पुलिस ने ठगी की संपूर्ण राशि को होल्ड कर पीड़ित को वापस करा दिया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
ALSO READ- अमित बघेल फरार घोषित, रायपुर पुलिस ने किया 5000 का ईनाम घोषित ,तलाश जारी ….
दूसरा मामला — ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने ₹16 लाख की ठगी
दूसरे मामले में प्रार्थी देवेश साहू से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ₹16 लाख की ठगी की गई थी। प्रार्थी को टेलीग्राम ऐप के जरिए गूगल रिव्यू टास्क दिए जाते थे। शुरुआत में कुछ रकम वापस की जाती थी ताकि विश्वास बन सके, लेकिन बाद में बड़े ट्रांजैक्शन कराकर रकम हड़प ली गई।
थाना मंदिरहसौद में अपराध क्रमांक 34/24, धारा 420, 34 भा.द.वि. दर्ज किया गया। तकनीकी जांच के बाद आरोपी मयूर जोशी, निवासी उल्हासनगर, मुंबई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और बैंक विवरण जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी: Online fraud in Bank Manager
>> सरफराज अंसारी, पिता फतेह आलम अंसारी (उम्र 20 वर्ष)
निवासी – बभनौली, कुशीनगर, इमलिया (उत्तरप्रदेश)
>> मयूर जोशी, पिता जगदीश जोशी (उम्र 29 वर्ष)
निवासी – राधा कमीशन अपार्टमेंट, उल्हासनगर (महाराष्ट्र)
दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
IG अमरेश मिश्रा का बयान:
“रायपुर रेंज के अंतर्गत चल रहे ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ का उद्देश्य राज्यभर में सक्रिय साइबर ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में तत्परता से तकनीकी विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जाए।”
अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, रायपुर के SBI बैंक मैनेजर और युवक से 33.82 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, ऐसे पकड़ में आया


