ब्रेकिंग न्यूज़देशराज्य
Pandit Pradeep Mishra: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हुए लहूलुहान,सिर में लगी गंभीर चोट, सभी कथा हुई कैंसल..
Pandit Pradeep Mishra सिहोर। इस समय यह बड़ी खबर आ रही है जहां कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लग गई है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया।
Free Laptop Yojana Apply Form 2024: सभी छात्र को Free में मिलेगा Laptop, जान जानकारी ?पू री योग्यता, जान आपको कैसे Free Laptop मिलेगा
पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।

Pandit Pradeep Mishra









