PM Narendra Modi in Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 सालों में संघर्ष, गरीबी, माओवादी हिंसा और पिछड़ेपन को झेला है, लेकिन आज राज्य विकास की नई उड़ान भर रहा है। भाषण के दौरान जब पीएम मोदी ने बस्तर और माओवादी हिंसा का जिक्र किया तो उनका स्वर भावुक हो गया और चेहरे पर पीड़ा और संवेदना साफ दिखाई दी। PM Narendra Modi in Raipur
बस्तर की पीड़ा का जिक्र करते हुए बोले भावुक शब्द
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“एक समय था जब बस्तर के गांव खून और हिंसा से कराह रहे थे। सड़क तक नहीं बन पाती थी। टीचर स्कूल नहीं जाते थे, क्योंकि उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता था। हजारों परिवारों ने अपने बेटों को खोया है। लेकिन आज वही बस्तर तिरंगे की शान के साथ खड़ा है। लाल झंडे की जगह भारत का तिरंगा लहरा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में जब उन्हें देश की सेवा का अवसर मिला, तब नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया था। “तब 125 जिले माओवादी आतंक की चपेट में थे, आज केवल 3 जिले बचे हैं। जल्द ही ये भी पूरी तरह मुक्त होंगे।”
“आदिवासी भाइयों को फिर हिंसा में नहीं झोंकने दूंगा”
पीएम मोदी ने कहा,
“मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों को फिर से हिंसा की आग में नहीं झोंकने दूंगा। लाखों माताएं अपने बच्चों के लिए रोती रहीं, ऐसा दौर अब कभी नहीं लौटेगा।”
उन्होंने इस संघर्ष का श्रेय सुरक्षा बलों, स्थानीय ग्रामीणों और शासन के सामूहिक प्रयासों को दिया।
छत्तीसगढ़िया अंदाज में शुरुआत—‘जय जोहार’
प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही छत्तीसगढ़ी भाषा में जनता का अभिवादन किया –
“छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहिनी, लइका-सियान, महतारी मन ला जय जोहार…”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 सालों में बहुत कुछ हासिल किया और आने वाले 25 साल ‘नए छत्तीसगढ़’ के निर्माण के होंगे।
दिल को छू लेने वाला पल—मोबाइल फ्लैश से जगमगाया मैदान
सभा में एक खास क्षण तब आया जब प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वह अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। जैसे ही पूरा मैदान रोशनी से चमका, पीएम ने कहा –
“ये रोशनी नए छत्तीसगढ़ के सपनों का सूर्योदय है। आपकी हथेली में भविष्य का सूरज चमक रहा है।”
विकास कार्यों की लंबी सूची – 14 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
पीएम मोदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तेज गति से बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा और आदिवासी विकास पर काम हो रहा है।
मुख्य उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
| क्षेत्र | उपलब्धि |
|---|---|
| सड़क नेटवर्क | 40,000 किमी से अधिक सड़कों का विस्तार |
| मेडिकल कॉलेज | 1 से बढ़कर 14 मेडिकल कॉलेज |
| रेलवे-एयर कनेक्टिविटी | वंदे भारत ट्रेनें, नए हवाई मार्ग विकसित |
| आवास योजना | 1 साल में 7 लाख पक्के घर |
| आयुष्मान व स्वास्थ्य | 5,500 आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र संचालित |
| उद्योग एवं अर्थव्यवस्था | छत्तीसगढ़ अब केवल कच्चा माल नहीं, ‘इंडस्ट्रियल हब’ |
आदिवासी गौरव को सम्मान – पहनी पाटा कोटी जैकेट
कार्यक्रम में पहुंचते समय प्रधानमंत्री ने पारंपरिक आदिवासी जैकेट ‘पाटा कोटी’ पहनकर मंच ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने इस देश को संस्कृति, शौर्य और संसाधनों का अनमोल योगदान दिया है।
विपक्ष पर तीखा प्रहार
प्रधानमंत्री ने कहा,
“आज जो लोग संविधान की किताब लेकर दिखावा करते हैं, उन्होंने ही वर्षों तक इस प्रदेश को उसके हाल पर छोड़ दिया। गरीब झोपड़ियों में तड़पते रहे और वे एसी कमरों में मौज लेते रहे।”
छत्तीसगढ़ से गहरा नाता—हर इलाका देखा है: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ उनका दूसरा घर जैसा है।
“ऐसा कोई इलाका नहीं जहां मेरा जाना न हुआ हो। मैंने यहां की मिट्टी, लोगों का संघर्ष और संस्कृति को करीब से महसूस किया है।”
PM Narendra Modi in Raipur: भावुक हुए प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में बोले – “अब बस्तर में डर नहीं, विकास का उजाला है”, देशवासियों को दिया ये भरोसा…


