राहुल गांधी पहुंचे रायपुर
रायपुर / राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके हैं, जहां वे राजीव युवा मितान सम्मेलन में भाग लेंगे। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में वे जल्द ही राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जननायक श्री राहुल गांधी जी का इंतजार करती छत्तीसगढ़ की सुबह.. #RajivYuvaMitanSammelan @RahulGandhi pic.twitter.com/lJc0woHK2U
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 2, 2023
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह और सह प्रभारी विजय जांगिड़ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर जननायक श्री राहुल गांधी जी का हम सब स्वागत करते हैं। @RahulGandhi #RajivYuvaMitanSammelan pic.twitter.com/AHnZiPr2Pv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 2, 2023
राहुल गांधी पहुंचे रायपुर









