Raipur Crime News : रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सद्दाम शनिवार को एक युवती के साथ होटल में रुका था। रविवार को होटल के कमरे से उसका शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Raipur Crime News
महिला मित्र पर हत्या का शक
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के गले पर चाकू के कई गहरे वार के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या उसकी महिला मित्र ने ही की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवती की तलाश जारी है। इस घटना से राजधानी में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
पुलिस महिला मित्र पर हत्या की आशंका जता रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के गले में चाकू के निशान है। कई बार चाकू से वार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Raipur Crime News : होटल में युवक की हत्या, युवती के साथ ठहरा था युवक…. अगली सुबह मिली लाश, गले पर मिले चाकू के निशान