Raipur Crime News रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि लगातार रायपुर पश्चिम में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है कल पश्चिम विधानसभा अंतर्गत डूमर तालाब में नशेडी युवक द्वारा पूर्व सैनिक को डंडे से पीटा गया वही कुछ दिनों पूर्व पश्चिम विधानसभा अंतर्गत आमापारा शितला मंदिर के पास पंडित जी द्वारा नशेडी युवक को मंदिर के पास नशा करने से मना किया गया तो पंडित जी को डंडे से पीटा गया था ,वही पिछले दिनों बिसनेस पार्क जीई रोड के पास रितेश देवांगन को तीन युवको ने बियर की बोटल दिखाकर लूटपाट की गई थी । Raipur Crime News
रायपुर पश्चिम में विभिन्न आपराधिक घटनायें हुईं जिससे पूरा रायपुर पश्चिम दहल उठा है और यहाँ कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से आपराधिक ग्राफ अत्यधिक बढ़ गए हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा की साय सरकार और गृहमंत्री विजय शर्मा को प्रदेश की जनता की तनिक भी चिंता नहीं हो रही है। उपाध्याय ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र गुढ़ियारी में महिला से बैग झपटमारी कर आरोपी फरार हो जाता है।
Raipur Crime News उसी दिन रोहिणीपुरम् क्षेत्र में 1 दर्जन हिस्ट्रीशीटरों के बीच सरेआम मारपीट और गुंडागर्दी का मामला होता इसके पश्चात् अगले दिन यानी आज साईंस कॉलेज मैदान में एक युवक की लाश मिलती है, जिसके शरीर पर गंभीर चोटें भी थी। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की साय सरकार में अपराधी कुछ ज्यादा ही बेखौफ घूम रहे हैं और अपने मनसूबों को सरेआम अंजाम भी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। राजधानी रायपुर के रिहायशी क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होने से आम लोगों में भय का माहौल निर्मित हो रहा है, लोगों का घर से निकलना दुर्भर हो चुका है, जिसे भाजपा की साय सरकार और प्रदेश के गृहमंत्री लगातार अनदेखा कर रहे हैं।
विकास उपाध्याय ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा है। चाहे लूट हो, चोरी हो, मर्डर हो या फिर बलात्कार के मामले, हर तीन घंटे में एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं। सिर्फ बलात्कार ही नहीं हत्या, लूट, अपहरण जैसे अपराधों के मामलों में भी रायपुर प्रदेश में सबसे आगे है। आंकड़ों के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में रायपुर पहले पायदान पर है, जबकि बिलासपुर दूसरे और कोरबा तीसरे नंबर पर है। इन झकझोर देने वाले आंकड़ों का खुलासा राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्वयं विधानसभा सत्र के दौरान किया था
उपाध्याय ने सोशल न्यूज़ के आंकड़ों के अनुसार बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर डकैती को छोड़कर हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार के मामलों में भी सबसे आगे है। यहाँ पिछले एक साल में हत्या के 93, लूट के 80, अपहरण के 515, चोरी के 1645, डकैती के 9 और बलात्कार के 268 केस दर्ज किए गए हैं। 2024 में 247 और इस साल यानी 2025 में अब तक 21 मामले रेप के सामने आए हैं। इन सब आंकड़ों में बलात्कार के आंकड़े सबसे ज्यादा चौकाने वाले हैं। प्रदेश में एक साल के भीतर बलात्कार के कुल 3191 केस दर्ज किए गए हैं। इस हिसाब से रोज प्रदेश में 8 से 9 महिलाएं हवस का शिकार बन रही हैं। इस तरह से छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है।
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार जनता को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह फेल हो चुकी है और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत देश में सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एडवायजरी ने केन्द्र और राज्य की नाकामी को उजागर भी किया है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार अपराधों को छिपाने और राजनीतिक हित साधने में व्यस्त हैं जबकि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और जनता के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जतना की सुरक्षा की जिम्मेदारी ट्रिपल इंजन सरकार की है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन्द्र सरकार की नाकामी भी लगातार सामने आ रही है, कानून व्यवस्था को लेकर अमेरिका ने भी एक प्रमाण पत्र भारत देश को दे दिया है कि यहाँ पर किस प्रकार से नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था है और अमेरिका द्वारा यह सवाल उठाना एक वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ सहित भारत देश की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला दस्तावेज है और उनके द्वारा यह बयान देना भारत देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के कार्यों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।
इसके साथ ही उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री विजय शर्मा अनदेखा कर रहे हैं और आपराधिक आँकड़े लगातार बढ़ने के कारण आमजनों में भय का माहौल निर्मित हो गया है, लोग घर से बाहर निकलने में भयभीत हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ में महिलाएँ असुरक्षित हो गई हैं, इसलिए गृहमंत्री विजय शर्मा अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें।
Raipur Crime News


