छत्तीसगढअपराध

Raipur Dead Body Found: राज्योत्सव से लापता कर्मचारी की सड़ी-गली हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Raipur Dead Body Found | The Bharat Express रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवा रायपुर के CBD रेलवे स्टेशन के पास मिली सड़ी-गली  लाश की पहचान हो गई है। मृतक का नाम अक्षत चौधरी है, जो हनुमान ताल (जबलपुर) का निवासी था। अक्षत राज्योत्सव में लाइट लगाने वाली टीम के साथ काम करने रायपुर आया था और 24 अक्टूबर से लापता था। पुलिस ने अब शव की पहचान कर ली है और हत्या की आशंका जताई है।

ALSO READ – Bilaspur News: एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला – यात्रियों में दहशत

राज्योत्सव स्थल से हुआ था लापता

जानकारी के अनुसार, मृतक अक्षत चौधरी राज्योत्सव स्थल में लाइटिंग का काम कर रहा था। 24 अक्टूबर की रात से वह अचानक लापता हो गया था। उसके साथियों ने इस बारे में कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। 3 नवंबर को जब CBD रेलवे स्टेशन के पीछे एक सड़ी-गली लाश मिली, तो माना थाना पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब शव की पुष्टि अक्षत चौधरी के रूप में हो चुकी है।

हत्या की आशंका पर पुलिस की जांच तेज

माना थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कुछ संदिग्ध निशान पाए गए हैं। फिलहाल 15 से 20 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा।

ALSO READ – Liquor Policy CG: छत्तीसगढ़ में फिर ठेके पर दी जाएंगी शराब दुकानें? कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान — BJP ने ही किया था सरकारीकरण

पुलिस ने कहा — सभी पहलुओं की पड़ताल जारी

माना थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी को लेकर किसी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं थी, जिससे जांच में देरी हुई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अक्षत राज्योत्सव स्थल से आखिर कैसे और क्यों गायब हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू — कामकाज, सहकर्मी, फोन रिकॉर्ड और यात्रा विवरण की बारीकी से जांच की जा रही है।

Raipur Dead Body Found : राज्योत्सव से लापता कर्मचारी की सड़ी-गली हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Related Articles