Raipur News: शराब के नशे में युवक ने बाइक को जलाया…
डीडी नगर थाना क्षेत्र: शराब के नशे में युवक ने बाइक को जलाया

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक नशेड़ी युवक ने अपनी ही बाइक को आग लगा दी। यह घटना डी-मार्ट शोरूम के रोड के सामने हुई, जहां आसपास के लोग युवक को शराब और अन्य नशे की हालत में बाइक के पास खड़ा देखकर दहशत में आ गए।
ALSO READ – Brijmohan Agrawal का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने अपनी बाइक में अचानक आग लगा दी, जिससे बाइक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग शोरगुल मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने कहा कि युवक नशे में होने की वजह से किसी तरह की सावधानी नहीं बरत रहा था और बाइक के पास खड़ा होकर इसे जलता देख रहा था।
सूचना मिलने के तुरंत बाद डीडी नगर थाना पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भी आग को फैलने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। युवक की पहचान जल्द ही की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक शराब के नशे में था और अपने कृत्य को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सका।
Raipur News: शराब के नशे में युवक ने बाइक को जलाया…









