RAIPUR NEWS रायपुर: दिवाली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। शहर के आमापारा इलाके में स्थित एक ऑटोपार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। RAIPUR NEWS
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
लाखों का सामान जलकर खाक
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेज़ थी कि दुकान में रखे लाखों रुपये के ऑटो पार्ट्स जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या पटाखों की वजह से आग लगी हो सकती है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
RAIPUR NEWS: राजधानी रायपुर के इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
