Raipur Science College News : रायपुर। राजधानी के थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में स्थित साईंस कॉलेज छात्रावास में हुई बड़ी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ हाथ-मुक्का, डंडा और चाकू से हमला किया था। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अब उन्हें पकड़ लिया गया है। Raipur Science College News
क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी उमादास मुखर्जी, जो साईंस कॉलेज हॉस्टल में रहकर बीएससी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जनवरी 2025 की रात करीब 11.45 बजे, लगभग 50-60 लोगों का गैंग हॉस्टल में घुसा और छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने छात्रों का सामान भी चोरी कर लिया और फिर फरार हो गए।
इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 246/25 धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस की कार्रवाई Raipur Science College News
घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा, उमनि एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और छात्रों से पूछताछ की। जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर (28 वर्ष), निवासी फूलचौक, रायपुर
- धर्माशुं सोनपिपरे (24 वर्ष), निवासी नयापारा फटाका, रायपुर
- गोबिन यादव (25 वर्ष), निवासी शारदा चौक, रायपुर
- प्रतीक यादव (25 वर्ष), निवासी शारदा चौक, रायपुर
- आकाश गुप्ता उर्फ बाबू (19 वर्ष), निवासी महंत तालाब, कोटा रायपुर
- थानेश्वर उर्फ सोनू साहू (31 वर्ष), निवासी कुशालपुर, रायपुर
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य 25-30 लोगों के साथ मिलकर छात्रावास में हमला किया था।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
Raipur Science College News: रायपुर के साइंस कॉलेज में गुंडागर्दी! 50 लोगों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा, CCTV फुटेज से पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
