देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Raipur transformer fire: 4000 से ज़्यादा ट्रांसफार्मर ख़ाक, 500 से ज़्यादा घर ख़ाली कराए…मुख्यमंत्री-कलेक्टर-SP और बड़े अधकारी मौक़े पर…पूरे रायपुर से देखा जा रहा था दुआ…

Raipur transformer fire: रायपुर। Fire in CSPDCL Update: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के भारत माता चौक के पास गुढ़ियारी, रायपुर स्थित केंद्रीय भंडार में शुक्रवार को दोपहर के समय भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें उठने के साथ ही रह-रहकर धमाके की आवाज ने रहवासियों को दहला दिया। पूरे दिन आसमान में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आने लगा। इस भीषण अग्निकांड में चार हजार ट्रांसफार्मर, पावर आइल, केबल, मीटर, कंडक्टर और इलेक्ट्रिक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए।

ALSO READ- Raipur में भीषण आग: ब्रेकिंग VIDEO – गुढियारी स्थित CSEB के यार्ड में लगी भीषण आग… राजधानी के हर कोने से देखा जा सकती है आग की लपटे

इससे बिजली कंपनी को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। केंद्रीय भंडार गृह में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने बिजली कंपनी के दफ्तर और गोदाम से लगे तीन किलोमीटर तक पूरे रास्ते को खाली कराकर बंद कराया, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा आसपास के घरों को भी एहतियातन खाली करवाया गया। मौके पर 40 से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग कैसे लगी, यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।

Raipur transformer fire
Raipur transformer fire

कहा जा रहा है कि गोदाम के पीछे तरफ झाड़ियों में लगी आग ने फैलते हुए खुले में रखे ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बड़े-बड़े कंटनेर में रखे पावर आइल ने आग में घी डालने जैसा काम किया। हालांकि शार्ट सर्किट से भी आग लगने की बात कही जा रही है। दो साल पहले भी इस स्टोर में आग लगी थी, लेकिन आग फैलने से पहले बुझा ली गई थी। इस संबंध में स्टोर के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव सिंह से बात करने कई पर फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ट्रांसफार्मर फटने की आवाज से दहले लोग

खुले गोदाम में आग लगने के तुरंत बाद बम की तरह हजारों ट्रांसफार्मर फटने की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी दहल गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर डा.गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर समेत पुलिस और प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभाला। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा, जिसके बाद देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश में पूरा अमला जुटा रहा। रात को पावर कंपनी के अध्यक्ष पी.दयानंद, एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से अग्निकांड की पूरी जानकारी ली।

Raipur transformer fire
Raipur transformer fire

भयावह था पूरा नजारा, भावुक होकर रोने लगी महिला
पुलिस और प्रशासन ने लपटें बढ़ते देखकर लोगों को घरों खाली करने की अपील की तो एक महिला भावुक होकर रोने लगी, क्योंकि भीषण आग की वजह से उसे अपना घर छोड़ना पड़ रहा था, लेकिन अपने आशियाने को छोड़ना उसकी मजबूरी थी। ऐसे हालात में पुलिस प्रशासन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था। सब लोगों की जान बचाने का एक ही तरीका था कि जितनी जल्दी हो सके, सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया जाए।

सब स्टेशन की तरफ आग पहुंचने से दहशत

आसपास की बस्तियों की तरफ लपटे उठते देखकर घरों को खाली कराया गया। पास में स्थित सब स्टेशन की तरफ आग बढ़ने के खतरे को भांपकर दमकल की गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर आग को बुझाने की कोशिश की।

पूरी टीम को लगा दिया गया

बिजली विभाग के अध्यक्ष पी दयानंद ने कहा कि जैसे ही आग लगने की खबर मिली, पूरे प्रशासन की टीम को लगा दिया गया था। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। हम लगातार मौके पर डटे हुए हैं। किसी तरीके से अनहोनी न हो, इसका डर था, लेकिन सब कुछ संभल गया। किसी तरीके से अनहोनी नहीं हुई है।

Raipur me aag
Raipur me aag

एयरपोर्ट से पहुंचा फायर ब्रिगेड

आग बुझाने के लिए एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड (मेड इन आस्ट्रेलिया) को भी बुलाया गया। इस आधुनिक गाड़ी की कीमत पांच करोड रुपये है। पानी की क्षमता और बौछार करने की दूरी दूसरे फायर ब्रिगेड से ज्यादा है। इसके अलावा भिलाई स्टील प्लांट की भी फायर टीम मौके पर डटी रही।

सब स्टेशन में आग से बिजली घंटों गुल

आग ने 15 मेगावाट सब स्टेशन को भी अपने चपेट में ले लिया। इस सब स्टेशन से अशोक नगर गुढ़ियारी, कृष्णा नगर, रामनगर अशोकनगर समेत अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति होती थी, जो घंटों बंद रही।

20 किमी तक आसमान में धुएं का गुबार

ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 से 25 किलोमीटर तक आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था, जिसने भी यह काला धुआं देखा, यह समझा कि आसपास ही कहीं पर आग लगी है, लेकिन जैसे-जैसे शहर की तरफ लोग बढ़ते गए, चारों तरफ धुआं ही धुंआ दिखा।

आग लगने से पहले तक चिलचिलाती धूप थी, लेकिन आग लगने के बाद आसमान में फैले धुएं के कारण बदरी छाने से कई लोग इस धोखे में भी रहे कि शायद मौसम का मिजाज बदल रहा है।

स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने कहा, सेंटर स्टोर में भीषण आग लगने से वहां रखे ट्रांसफार्मर, आइल, केबल आदि सामान जलकर खाक हुआ है। इसकी वजह से आग तेजी से फैली। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। कितना सामान जलकर खाक हुआ, इसका आकलन किया जाएगा। हम लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बिजली कंपनी अध्यक्ष पी.दयानंद ने कहा, प्रारंभिक जांच में सेंटर स्टोर में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा।

raipur me aag, raipur me transformer blast
raipur me aag, raipur me transformer blast

अधिवक्ता और पर्यावरण विशेषज्ञ मनीष प्रधान ने कहा, आग की भयावता देखी है। ट्रांसफार्मर के साथ पावर आइल भी जला है। इससे कारण प्रदूषण का स्तर दोगुना होने की पूरी संभावना है, क्योंकि पेट्रोलियम आइल जलने से हवा में दूर-दूर तक कार्बन फैल चुका है।

यह लोगों की सांस के साथ अंदर जाएगा और काफी नुकसानदायक है। प्रदूषण का स्तर कम होने में कम से कम पांच से छह दिन लगेगा। अगर इस बीच बारिश हो जाए तो प्रदूषण दब जाएगा। नहीं तो प्रदूषण काफी दूर तक फैलेगा। लोगों को इससे बचने के लिए कोराना काल की तरह तीन लेयर का मास्क लगाना होगा।

Raipur transformer fire: 4000 से ज़्यादा ट्रांसफार्मर ख़ाक, 500 से ज़्यादा घर ख़ाली कराए…मुख्यमंत्री-कलेक्टर-SP और बड़े अधकारी मौक़े पर…पूरे रायपुर से देखा जा रहा था दुआ…

Related Articles