Samsung Galaxy Smartphones Deals September 2025 : नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन आते ही Samsung ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर Galaxy स्मार्टफोन सीरीज पर जबरदस्त छूट (Biggest Discount) का ऐलान किया है। इस फेस्टिव सेल में Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 FE, Galaxy A55 5G, Galaxy M36 5G समेत कई फोन बेहद कम दाम में खरीदे जा सकते हैं।
Galaxy S24 सीरीज पर सबसे बड़ा ऑफर
- 📱 Galaxy S24 Ultra – ₹1,29,999 से घटकर सिर्फ ₹71,999
- 📱 Galaxy S24 – ₹74,999 की जगह अब ₹39,999
- 📱 Galaxy S24 FE – ₹59,999 से घटकर सिर्फ ₹29,999
👉 ये अब तक की सबसे बेस्ट डील मानी जा रही है, खासकर प्रीमियम यूजर्स के लिए।
Mid-Range Galaxy A सीरीज पर धांसू ऑफर्स
- Galaxy A55 5G – ₹39,999 से घटकर ₹23,999
- Galaxy A35 5G – ₹30,999 से घटकर ₹17,999
➡️ रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy A55 5G 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा था।
ALSO READ- iphone 17 price in india: iPhone 17 Series
Budget Smartphones (M और F सीरीज) पर बंपर छूट
- Galaxy M36 5G – ₹19,999 से घटकर ₹13,999
- Galaxy M16 5G – ₹13,499 से घटकर ₹10,499
- Galaxy M06 5G और F06 5G – अब सिर्फ ₹7,499
- Galaxy F36 5G – ₹13,999
👉 बजट सेगमेंट में ये डील्स खासकर स्टूडेंट्स और यंग कस्टमर्स के लिए बेस्ट हैं।
कब और कहां से खरीद सकते हैं?
- 📅 ऑफर्स की शुरुआत: 22 सितंबर 2025
- 🛒 कहां मिलेंगे डिस्काउंटेड फोन्स?
- Samsung की Official Website
- Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स
- सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स
Samsung Galaxy Smartphones Deals September 2025: Galaxy S24 Ultra से लेकर M और F सीरीज तक, आधी से भी कम कीमत में….मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा Discount