Shrimant Hanuman Katha रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में चल रही श्रीमंत हनुमंत कथा का दूसरा दिन रविवार को ऐतिहासिक बन गया। कथा स्थल पर न केवल हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी बल्कि प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़े कई बड़े नेता भी उपस्थित हुए और पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य प्रवचन का श्रवण किया। Shrimant Hanuman Katha
ALSO READ – Hanuman ji kaise milege: कैसे मिलेंगे हनुमानजी – पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया
इन दिग्गज नेताओं ने की शिरकत
कथा में केंद्रीय और राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इनमें –
- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव
- केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
- केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी
- उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा
- वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी
- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन
- पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा
- धमतरी के महापौर जगदीश रामु रोहरा
- महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा
- भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू
- भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर
सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
साथ ही, आयोजन समिति के सदस्य श्री लक्खी प्रसाद अग्रवाल, चंदन–बसंत अग्रवाल, श्रीमती रितु–बसंत अग्रवाल ने मंच की व्यवस्था और संत दर्शन की सेवा का कार्य संभाला।
शास्त्री जी ने दिया भाग्य और भक्ति पर संदेश
कथा श्रवण कराते हुए पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि –
“जिसे भाग्य में माता-पिता और गुरु की शक्ति मिल जाए, उससे बड़ा भाग्य और कुछ नहीं हो सकता। पद को पा लेना बड़ी बात नहीं है, बल्कि पद पर बैठकर उसका सदुपयोग करना सबसे बड़ी साधना है।”
उन्होंने कहा कि आज का मनुष्य दूसरों को अपना न मानकर अलग समझता है और इसी कारण पाप, जलन और दुःख बढ़ते हैं।
“वासना और ईर्ष्या की आँखों से हनुमान जी दिखाई नहीं देते, लेकिन जैसे ही विचार बदलोगे, हनुमान जी आपके हृदय में प्रकट हो जाएंगे।”
नक्सलवाद पर बड़ा बयान
शास्त्री जी ने छत्तीसगढ़ की समस्या नक्सलवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि –
“भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का संकल्प लिया है। बजरंग बली की कृपा और उनके आशीर्वाद से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।”
कथा स्थल गूंज उठा भजनों से
कथा के दौरान बाल स्वरूप में हनुमान जी के प्रकट होने का प्रसंग सुनाया गया, जिस पर पूरा पंडाल “केसरी के लाल मेरा छोटा सा लाल” भजन पर झूम उठा। श्रद्धालु तालियां बजाते हुए भक्ति में लीन हो गए।
6 अक्टूबर को दिव्य दरबार, कल दीक्षा
आयोजक समिति ने बताया कि –
- 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अवधपुरी मैदान में पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें वे श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।
- 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे विशेष दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Shrimant Hanuman Katha: रायपुर में श्रीमंत हनुमंत कथा में उमड़ा जनसैलाब, कई केंद्रीय व राज्य के दिग्गज नेता रहे उपस्थित
