Swami Chaitanyanand Scandal : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के एक मशहूर आश्रम से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आते ही आरोपी फरार हो गया और पुलिस ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला कैसे उजागर हुआ?
दिल्ली के इस आश्रम में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई चलती है और यहां करीब 35 छात्राएं अध्ययनरत थीं। इनमें से 17 ने पुलिस और कोर्ट को बयान देते हुए आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने उनसे अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। छात्राओं ने यह भी बताया कि आश्रम की कुछ महिला फैकल्टी और वॉर्डन उन्हें बाबा से मिलवाती थीं और दबाव डालती थीं कि उसकी मांगें मान लें।
ALSO READ- Crime News: एक ही युवक ने तीन युवतियों का किया बलात्कार, फिर VIDEO बनाकर करता था ये काम
पुलिस जांच और सबूत
शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली की शिकायत पर वसंत कुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 17 ने स्पष्ट रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने आश्रम से सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेज दिए हैं। पीड़िताओं के बयान धारा 164 CrPC के तहत पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज किए गए हैं।
आश्रम का बयान और सुरक्षा सुनिश्चित
शृंगेरी शारदा पीठ ने बयान जारी कर कहा कि स्वामी चैतन्यानंद का आचरण अनुचित है और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीठ ने भरोसा दिलाया कि आश्रम के अंतर्गत चल रहे श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च में पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी।
चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी UN नंबर
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी महंगी वॉल्वो कार पर फर्जी एंबेसी/UN नंबर प्लेट लगाकर घूमता था। कार पर “39 UN 1” लिखा था, जिसे जांच में पूरी तरह फर्जी पाया गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
आरोपी फरार, तलाश जारी
मामला दर्ज होने के बाद से चैतन्यानंद फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन आगरा और आसपास मिली थी। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत बेहद गंभीर है और सभी एंगल से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
यह मामला केवल कानून और अपराध का नहीं बल्कि आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ का भी है। जहां लड़कियां शिक्षा पाने गई थीं, वहीं उनका शोषण किया गया। छात्राओं के साहस ने इस काले सच का पर्दाफाश किया है।
Swami Chaitanyanand Scandal : बाबा का ‘गंदा खेल’ , 17 लड़कियों ने खोला राज, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, फर्जी UN नंबर से घूमता था, आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार