swati maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, FIR दर्ज…. एक्शन में आई पुलिस, 10 टीमें विभव की तलाश में जुटीं
swati maliwal Case : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (17 मई) को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल swati maliwal Case मारपीट मामले में मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के सहयोगी बिभव कुमार Bibhav Kumar के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज होने के साथ ही दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार देर रात को विभव कुमार Bibhav Kumar के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले. इस दौरान उनके घर पर केवल उनकी पत्नी मौजूद थीं. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का 10 टीमों को गठित किया गया है.
इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने विभव कुमार Bibhav Kumar को शुक्रवार की सुबह 11 बजे संज्ञान लेते हुए, पेश होने का आदेश दिया था. वहीं सूत्रों की मानें को विभव कुमार Bibhav Kumar को गुरुवार (16 मई) की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल Kejriwal के साथ देखा गया था. जहां वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस मामले को लेकर बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal के घर भी जा सकती है.
मामले को लेकर स्वाति मालीवाल का बयान ?
स्वाति मालीवाल swati maliwal ने गुरुवार को अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और अपने सोशल माडिया हैंडल एक्स X पर लिखा था ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी.’
“As a voter, I believe that wherever he will go people will remember the liquor scam…Kayi logon ko toh badi bottle dikhai padegi,” says Union Home Minister Amit Shah in an interview to ANI, on Delhi CM Arvind Kejriwal campaigning for elections pic.twitter.com/al6DvZtwq5
— ANI (@ANI) May 17, 2024
इसके आगे उन्होंने लिखा कि बीते दिन मेरे लिए बहुत कठिन बीते, जिन लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की उनका धन्यवाद देती हूं. वहीं जिन भी लोगों ने मेरा Character Assassination करने की कोशिश की उन्हें भी भगवान खुश रखे.’
FIR registered against Bibhav Kumar

swati maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, FIR दर्ज…. एक्शन में आई पुलिस, 10 टीमें विभव की तलाश में जुटीं









