Teacher Suspend News : बालोद। शिक्षा विभाग ने बालोद जिले में शिक्षकों की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला सिर्री में निरीक्षण के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाते पाए गए। मामले को गंभीर मानते हुए एक शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ALSO READ- Chaitanya Baghel Latest News : चैतन्य बघेल को लगा जोरदार झटका, ED के बाद अब ACB ने किया गिरफ्तार
निरीक्षण में खुली लापरवाही
दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा ने 20 सितंबर 2025 को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी स्कूल में तो मौजूद थे, लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल चला रहे थे। बताया गया कि वे लंबे समय से अध्यापन कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे और अक्सर स्कूल से अनुपस्थित भी रहते थे। उनके गैर-जिम्मेदाराना रवैये को गंभीर मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुंडरदेही में अटैच कर दिया।
दूसरे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस
इसी निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक (एलबी) अरमान बेग भी समय पर स्कूल पहुंचने के बावजूद कक्षा में पढ़ाने की बजाय मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। उनकी इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
विभाग का सख्त रुख
शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ- Govt Employee Salary News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, समय से पहले मिलेगा इस महीने का वेतन
Teacher Suspend News : मोबाइल चलाते मिले शिक्षक, एक निलंबित – दूसरे को नोटिस